12 अक्टूबर पोलियो रविवार के दिन जनपद के सभी विकासखण्डों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई

नैनीताल l 12 अक्टूबर पोलियो रविवार के दिन जनपद के सभी विकासखण्डों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा बी0डी0 जिला चिकित्सालय पर फीता काटकर किया गया इस अवसर पर डॉ संजीव खर्कवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ द्रोपदी गर्ब्याल उपस्थित रहे। डॉ के0के0 पांडे निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मंडल द्वारा महिला चिकित्सालय हलद्वनी पर पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया गया।
आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉ कांता किरण राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मर्तोलिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश चंद्र जोशी ,डॉ मीनाक्षी सुमन SMO WHO, डॉ निधि गोस्वामी, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अमित चौहान ,वैक्सीनेटर श्रीमती शोभा टम्टा एवं श्रीमती नीमा नेगी आदि उपस्थित रहे।
डॉ एच0सी0 पंत, मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मैं 0 से 5 वर्ष तक के 123820 बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है उनके द्वारा कहा गया कि 100 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी जिसके लिये पोलियो रविवार के दिन जनपद पर 702 बूथ बनाये गये है जहां पर पोलियो ड्राप पिलाई गई। जो बच्चे पोलियो रविवार के दिन ड्राप पीने से वंचित रह गये उनको आगमी 6 दिवसों तक स्वास्थ्य कार्यकर्तों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। बूथ डे पोलियो रविवार के दिन अधिक से अधिक बच्चे दवा पी सके इसके लिये ब्लॉक वाईस ऑबजर्वर बनाये गये , जिनके द्वारा निरन्तर बूथों पर जाकर निरीक्षण किया गया डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के ब्लॉकों पर जाकर बूथों का जायजा लिया गया जिससे बूथ डे पर अधिक से अधिक बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने पर सफलता मिली ।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मर्तोलिया द्वारा राजपुरा हलद्वनी पर बने बूथ पर बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाई गई व जनपद पर विभिन्न बूथों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि बूथ डे 12 अक्टूबर पोलियो रविवार के दिन 76229 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई।















