विज्ञान दिवस पर ने.सु.च.बो. छात्रावास के बाल वैज्ञानिक सम्मानित

नैनीताल l राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय बालक छात्रावास हल्दूचौड़ में एक कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेता एवं प्रतिभागी बाल वैज्ञानिको को जिला विज्ञान क्लब के सचिव तथा इंस्पायर अवार्ड के जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे द्वारा प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. विज्ञान दिवस क्विज हेतु बाल वैज्ञानिक एवं छात्रावास के हेड बोय दिव्यांशु कुमार, मानस मलवाल, चंद्र प्रकाश, करण कुमार, मगन, विजय को सम्मानित किया गया. जबकि स्पेस ओलंपीयाड जूनियर गतिविधियों में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर बनाई चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जय, अजय बोहरा, कमल सिंह, मयंक आर्या, मयंक बिष्ट, हर्षित, दिव्यांशु, सूरज गुप्ता, आयुष कुमार, हिमांशु मिश्रा, अनमोल आर्या आदि को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन बाल वैज्ञानिक दिव्यांशु द्वारा किया गया l इस अवसर पर छात्रावास के प्रतिनिधि के रूप में मोहित सिंह मेवाड़ी द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया, जबकि छात्रावास के बच्चों की तरफ से प्रतिनिधि के रूप में मगन द्वारा मोहित मेवाड़ी का बैज अलंकरण कर स्वागत किया l साथ ही सभी ने मिलकर विज्ञान गीत का वाचन किया l इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब नैनीताल के संस्थापक सचिव डॉo हिमांशु पांडे ने बच्चों से समाज के विकास में वैज्ञानिक चिंतन को बढावा देते हुए अधिक से अधिक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने बताया की कक्षा 9 के बच्चे इसरो के यूवीका अर्थात युवा विज्ञानी कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं l यूवीका हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गए हैं l बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ के प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने विज्ञान की गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को हर सम्भव सहायता देने का आसवाशन दिया l

Advertisement