शनिवार को आल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल के द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय मल्लीतल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l

नैनीताल l शनिवार को आल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस नैनीताल के द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय मल्लीतल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l जिसका उद्देश्य युवाओं को उपभोक्ता अधिकार अधिनियम तथा उसके उलंघन पर कानूनी संरक्षण की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने रहे ।मुख्य अतिथि ने ऑल इंडिया वीमेन्स कॉन्फ्रेंस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रो को उनके अधिकारों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा उन्हें अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करेगा उन्होंने कहा कि आज हम बस्तुओं तथा सेवाओ का लाभ उठाने में धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है जिससे हमारे समाज में विकृतिया पैदा हो रही हैं इसलिये जरूरी है कि हम अपने अधिकारों का प्रयोग सही तरीके से करें गोष्ठी में अधिवक्ता मुन्नी आर्या दिगम्बर सिंह भाकुनी जी मंजू कोटलिया ने उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2019va 2020 पर विचार व्यक्त किया ।संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुन्नी तिवारी , स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मंजू कोटलिया सचिव प्रीति शर्मा , उप सचिव गीता पांडे ,रेखा त्रिवेदी , प्रधानाचार्य तारा बोरा ,दया बिष्ट , तारा राणा ,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस मेहता प्रवक्ता प्रवीण सती ,मंजू जोशी ,उत्कर्ष बोरा ,नीलम जोशी , दीप लता त्रिवेदी ,दीपक , भगवती देवी तथा 100 से अधिक बालसैनिक उपस्थित रहे |