छात्र महासंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में छात्र महासंघ चुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी की गई। कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ सत्र 2023 -2024 के लिए निर्वाचन हेतु निदेशक डी एस बी परिसर प्रो नीता बोरा शर्मा , डी एस डबलू प्रो संजय पंत तथा निर्वाचन अधिकारी प्रो.ललित तिवारी द्वारा 3 नवंबर,2023 को अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के अनुसार चुनाव स्थल महिला अध्ययन केंद्र,हर्मिटेज भवन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में 9 नवम्बर,2023 को नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगा,9नवम्बर,2023 को ही नामांकन प्रातः 11बजे से दोपहर 1बजे तक नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 9 नवम्बर,2023 को ही दोपहर 1बजे से 2बजे तक होगी। नाम वापसी 9 नवम्बर,2023 को ही 2 बजे से 2.30 बजे तक होगा।9 नवम्बर,2023 अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान की गिनती,चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण भी 9 नवम्बर,2023 को ही मतदान के उपरांत होगा। मुख्य चुनावअधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया लिंग दोह समिति की सभी सिफारिशों के आधार पर होगा, दिनांक 9नवंबर2023 को 6पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव ,संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए होगा।इस चुनाव प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के परिसरों तथा महाविद्यालयों से निर्वाचित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्र महासंघ के लिए मतदान करेंगे तथा उन्हें इसकी सूचना 7नवंबर की रात्रि तक उपलब्ध करानी होगी। अधिसूचना जारी करना में प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर अशोक कुमार ,नवीन जोशी , राजेंद्र ढैला ,देव सिंह ,गणेश आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement