डकैती के आरोपितों को जारी किए नोटिस
नैनीताल। शहर के भवाली रोड में बीती तीन अप्रैल को डकैती को अंजाम देने के दो आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब पुलिस ने फरार आरोपितों को नोटिस जारी कर छह जून तक आत्मसमर्पण को कहा है। पुलिस ने चेताया है कि यदि इस अवधि तक आत्मसर्पण नहीं किया गया तो आरोपितों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बीती तीन अप्रैल को मूल रूप से गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश और हाल जिला फरीदाबाद हरियाणा निवासी मोहित पुत्र हीरालाल ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर उनके साथ डकैती होने की बात कही थी। पीड़ित ने चार से पांच युवकों पर उसकी कार और नगदी लूटने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले में डकैती और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मगर दो आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि 545 सेक्टर 4-ए आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा यूपी निवासी प्रियांक वर्मा पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह और दोनेश कुमार उर्फ गौरव पुत्र राकेश कुमार को न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद नोटिस जारी किए गए है। बताया कि छह जून तक यदि दोनों आरोपितों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।