तीन दिन से नहीं खुल पाया अधौड़ा मार्ग गांव से दूध व सब्जी नहीं पहुंच पा रहे बाजार

नैनीताल। नैनीताल के अधौड़ा क्षेत्र में शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद बंद हुई सड़क अब तक नहीं खुल पाई है। तीन दिन से सड़क बंद होने से अब ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि एसडीएम के निरीक्षण के बाद विभाग ने जेसीबी से मलबा हटाना शुरू कर दिया है। लेकिन ग्रामीण काम की धीमी गति से नाराज हैं। बता दें कि बीते शनिवार को अधौड़ा में एक पहाड़ी में भूस्खलन के चलते गांव की लोनिवि व पीएमजीएसवाई की दोनों सड़कों में भारी मात्रा में मलबा व पेड़ गिर गए हैं। गांव की दोनों सड़कें बंद होने से लोग शहर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से दूध व सब्जी भी बाजार तक नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि रविवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के निरीक्षण के बाद क्षेत्र में विभाग की ओर से जेसीबी से मलबा हटाना शुरू कर दिया था। लेकिन काम की गति हल्की होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखी। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर अपना बाजार का काम कर रहे हैं। वहीं जान जोखिम में डालकर ग्रामीण भूपाल सिंह ढैला, हरेंद्र सिंह ढैला, पूरन सिंह ढैला अपने आवसों में रह रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख ने विभागों को तत्काल मार्ग सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान प्रधान प्रेमा मेहरा, मीनाक्षी टम्टा, गोविन्द राणा, पूर्व प्रधान मनमोहन कनवाल, श्याम मेहरा, बहादुर सिंह, बीडीओ एम अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement