सीजीएचएस के डीडी 2 वेलनेस सेंटर के लंबित बिजली बिल का भुगतान न होने से विद्युत विभाग द्वारा 27 फरवरी की रात्रि में कनेक्शन काट दिये जाने से 28 फ़रवरी को उक्त सेंटर क़ी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई

नैनीताल l डाक व कालोनी- चुखुवाला,चकराता रोड़ स्थित सीजीएचएस के डीडी 2 वेलनेस सेंटर के लंबित बिजली बिल का भुगतान न होने से विद्युत विभाग द्वारा 27 फरवरी की रात्रि में कनेक्शन काट दिये जाने से 28 फ़रवरी को उक्त सेंटर क़ी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई जिससे प्रातः सेंटर में पहुंचे सैकड़ों बुजुर्ग मरीजों में ईलाज व दवा न मिलने से हाहाकार मच गया आक्रोशित मरीजों ने मौके पर पहुंचे दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अशोक शंकर व नेता बलवीर राणा के साथ सेंटर इंचार्ज व सीएमओ डा. स्मिता रावत से मुलाकात कर समस्या के तत्काल समाधान क़ी मांग क़ी किन्तु संतोषजनक उतर न मिलने से मरीजों ने हंगामा किया! सूचना पर अध्यक्ष आर डी सेमवाल, महासचिव एस एस चौहान संयोजक बी एस नेगी,संयुक्त सचिव अशोक शंकर आदि ने जोनल इंचार्ज व अपर निदेशक डा. जानकी जंगपांगी से भेंटकर मामले में प्रशासन के नकारा रवैये पर कड़ा रोष जताया कहा क़ि बुजुर्ग पेंशनरों के ईलाज सें जुड़े केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य केन्द्र क़ी बिजली कटने से स्वास्थ्य सेवा ठप्प होजाना बेशर्मी क़ी इंतहा है़ और बुजुर्गों के जीवन व स्वास्थ्य से खिलवाड़ है़ जिसे कदापि सहन नहीं किया जायेगा समस्या का तत्काल हल निकालें अन्यथा 1मार्च से एसोसिएशन जोनल आफिस के समक्ष उग्र आंदोलन करेगी! एक ओर उक्त सेंटर से 20 हजार से अधिक लाभार्थी संबद्ध हैं जो प्राय: एक या मुश्किल से कभी दो डाकटरों पर निर्भर हैं जिससे बड़ी संख्या में मरीजों को पंजीकरण कराने के बाद भी बिना ईलाज व दवा के वापस लौटना पड़ता है जो प्रशासन के घोर नकारा रवैये को दर्शाता है़ अपर निदेशक ने कहा क़ि आर ई का बजट निदेशालय से जारी ना होने से बिजली बिल अदा नहीं किया जा सका! xxx बाद में एसोसिएशन ने मामले को लेकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंव सीजीएचएस महानिदेशक को ऑन लाईन ज्ञापन प्रेषित कर उक्त गंभीर मामले में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही किये जाने,दून सीजीएचएस में डाक्टरों व स्टाफ क़ी शार्टेज दूर किये जाने, दून सीजीएचएस के बदतर हालात के लिए जिम्मेदार अपर निदेशक डा. जंगपागी को दून से तत्काल हटाए जाने क़ी मांग क़ी l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement