चेष्टा संस्था द्वारा नौ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

नैनीताल l चेष्टा संस्था द्वारा 9 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें हल्द्वानी, काठगोदाम ,चोपड़ा,गठिया , गाजा ,बेलुवाखान, से 15 महिलाओं ने प्रतिभाग करा चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलीकोट से मुकुल कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों वह अतिथियों का स्वागत करा गया उनके द्वारा बताया गया आलोक जी उषा कंपनी से आए गिरीश जी भुवनेश्वर महिला आश्रम गढ़वाल से मास्टर ट्रेनर दीपा जी, मुकुल द्वारा बताया गया कि नौ दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागी अपने हुनर को निखार सकते हैं चेष्टा संस्था अध्यक्ष सुमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस ट्रेनिंग से आप अपने आप को रोजगार से जुड़ सकते हैं और प्रशिक्षण के बाद हर महिलाओं को 1,1 निशुल्क सिलाई मशीन रोजगार के लिए दी जाएगी आलोक जी द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद हर महिला अपने गांव में एक उषा सिलाई सेंटर खोले गी जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सभी तरह की सिलाई से संबंधित बारीकियां बताई जाएंगी जिससे वह अपने आप में आत्मनिर्भर बन पाएंगे एस बी एम ए गिरीश जी
द्वारा बताया गया इस प्रशिक्षण से महिला तो खुद रोजगार से जुड़े गी साथ ही अपने साथ कई और महिलाओं को अग्रसर करेगी सात ही बताया गाय की आगे भी चेष्टा संस्था के सात उषा कंपनी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कार्यक्रम करी जाएंगे चेस्ट अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया और बताया कि यह प्रशिक्षण आवासी प्रशिक्षण है महिलाओं से आग्रह किया गया कि अभी के अभी इस प्रशिक्षण का लाभ लें ताकि आगे जाकर अपने गांव में अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण व अंत में सुमन अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं मास्टर ट्रेनर वह अन्य अतिथियों का धन्यवाद दिया गया रोजगार से जोड़ पाएंगे कार्यक्रम में मुकुल ,रमेश चंद ,कंचन बिष्ट, बीना जोशी, सविता ,आनदी देवी आदि लोग सामिल थे।

Advertisement