चाणक्य लॉ कॉलेज में “नव तरंग” कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल l चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के परिचय सम्मान में “नव तरंग ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एल एल बी, बी ए एल एल बी तथा बी बी ए एल एल बी प्रथम समेस्टर के छात्र छात्राए शामिल रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वन्दना के साथ किया गया ततपश्चात चेयर मैन श्री एस पी सिंह द्वारा कार्यक्रम के विधिवत् शुरुआत की घोषणा की गई । कार्यक्रम मे छात्रों के परिचय के साथ ही अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया । मिस्टर फ्रेशर नव अरुण, मिस फ्रेशर हसमीत कौर, मिस्टर ईव प्रवीन सिंह बिष्ट, मिस ईव जोहा अंसारी, मिस्टर कॉनफीडेन्स दर्श शर्मा, मिस्टर अटायर दिलबाग सिंह और मिस गौर्जियस अनामिका रहें । इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट ने नव आगन्तुक विद्यार्थियो को उनके उजवल भविष्य के लिए भुभ कामनाए दी। अंत में प्राचार्या डॉ दीपाक्षी जोशी द्वारा सभी विजेताओं को बधाइयां दी गई और पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कालेज के सह संस्थापक एडवोकेट हरीश सिंह, प्राध्यापक सलीम अहमद,अनिल कुमार डॉ० आयशा अमीन प्रतिभा सिंह, डा०रुबीना, उपासना तिवारी, मनप्रीत कौर, डॉ० हरकमल कौर, आकांशा रघुवंशी,सिद्धि अग्रवाल हिमानी फुलारा,कॉलेज स्टाफ मनोज कुमार अनुज सिकदर दीपक कुमार प्रियंका पाण्डे एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisement