कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का नया स्टडी सेंटर शुरू

भीमताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा भीमताल परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का नया स्टडी सेंटर शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के छात्रों को शिक्षा के अधिक अवसर प्रदान करना है, ताकि उन्हें हल्द्वानी या अन्य शहरों तक जाने की आवश्यकता न पड़े।
यूजीसी द्वारा डुअल डिग्री की अनुमति मिलने के बाद, इस स्टडी सेंटर के माध्यम से कुमाऊँ विश्वविद्यालय के छात्र स्किल एन्हांसमेंट कोर्स और एनईपी के तहत उपलब्ध ऐसे कोर्स कर सकते हैं, जो पहले उनके लिए उपलब्ध नहीं थे। साथ ही, जो छात्र पहले से इन कोर्सेज में नामांकित हैं, वे भी डुअल डिग्री के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में, कुमाऊँ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन लोहनी की उपस्थिति में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों द्वारा समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित ‘रिसोर्स शेयरिंग’ के सिद्धांत का एक उदाहरण है, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों को लाभ होगा। यह लाभ की स्थिति छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए होगी, जहाँ वे एक-दूसरे से सीख सकेंगे और संसाधनों का साझा उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में अब छात्र पारंपरिक कोर्सेज का भी अध्ययन कर सकेंगे, क्योंकि पहले यह कैंपस केवल प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए जाना जाता था। इस स्टडी सेंटर के माध्यम से छात्रों को स्थानीय स्तर पर शिक्षा की सुविधा प्राप्त होगी और उनकी सामाजिक एवं शैक्षणिक पहुँच बेहतर होगी। इस केंद्र का समन्वयक प्रो. अमित जोशी को बनाया गया है।
इस अवसर पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. एम.एस. मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. अमित जोशी और डॉ. ऋषेंद्र उपस्थित रहे, जबकि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव खेमराज भट्ट, प्रो. गिरिजा पांडे, डॉ. रेखा बिष्ट अतिरिक्त क्षेत्रीय निदेशक भी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय यूटा तथा एलुमनी सेल के शिष्ट मंडल ने कुलपति प्रॉफ दिवान सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एफ एन ए फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंस इंसा फैलो बनने पर बधाई दी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement