विज्ञान प्रदर्शनी में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल रहा अव्वल

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया गया और विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की। इस अवसर पर न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने अंकों के आधार पर ट्राफी पर विजेता होकर कब्जा किया और द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता रहा। यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में इंटर स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने अपने अपने मॉडलों से विज्ञान शानदार प्रोजेक्टों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने मॉडल के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी दी और सभी को मॉडलों के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया। इस अवसर पर जहां विज्ञान की बारीकियों व सूचनाओं के आदान प्रदान के यंत्रों को बखूबी प्रदर्शित किया गया और वहीं निर्णायकों के साथ ही साथ स्कूली बच्चों को भी विज्ञान के बारे में जानकारियां दी गई।इस अवसर पर प्रदर्शनी में चन्द्रयान को भी बखूबी तरीके से प्रदर्शित किया गया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा और चन्द्रयान के बारे में निर्णायकों व छात्र छात्राओं ने जानकारी हासिल की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं हवा में वीओसीएस के बारे में अपने मॉडलों के माध्यम से बेहतर जानकारी प्रदान की गई और लाईफाई की तकनीकी के बारे में निर्णायकों को अपनी ओर आकर्षित किया और इस अवसर पर छात्र छात्राओं से मॉडलों की बारीकियों को जानकर निर्णायकों ने छात्र छात्राओं से सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।इस अवसर पर अंजू रावत व आशीष कुमार पोरवाल निर्णायक के रूप में शामिल रहे और इस अवसर पर उन्होंने सभी मॉडलों को देखा और उनकी सराहना की। इस अवसर पर लैंड रोवर, होम ऑटोमेशन रोवर सिस्टम, लाईफाई आदि मॉडल प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में विजेता और उप विजेता स्कूलों के छात्र छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में द हैरिटेज स्कूल के मॉडल को निर्णायकों ने सराहते हुए सर्वाधिक अंक प्रदान कर प्रथम स्थान घोषित किया गया लेकिन प्रतियोगिता का मेजबान स्कूल होने के कारण ट्राफी को स्कूल की प्रधानाचार्य ने लेने से इंकार कर दिया और द हैरिटेज स्कूल प्रतियोगिता में नहीं रहा और इसके बाद इस अवसर पर निर्णायकों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेजबान द हैरिटेज स्कूल, दून ब्लॉसम स्कूल, द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस, राजा राम मोहन राय एकेडमी, सेंट जोजफ्स एकेडमी, द प्रेसीडेंसी इंटर नेशनल स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, माउंट फोर्ट एकेडमी, न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ स्कूल की काउंसलर सारिका जैन के साथ शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Advertisement