एनसीसी कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा किया बुलंद विभिन्न माध्यमों से किया प्रचार-प्रसार

Advertisement

नैनीताल:::: 5 यूके नवल यूनिट एनसीसी नैनीताल के तत्वाधान में गुरुवार को डीएसबी परिसर में नेवल एनसीसी के कैडेट्स ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कैडेट्स ने भाषण, कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके पश्चात डीएसबी परिसर नैनीताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसका शुभारंभ चीफ प्रॉक्टर डीएसबी कैंपस प्रो0 नीता बोरा शर्मा व एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ0 रीतेश साह ने झंडा दिखाकर किया गया। यह रैली मल्लीताल फ्लैट्स से भोटिया मार्केट पहुंची जहां पर नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करने के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रो0 नीता बोरा शर्मा द्वारा कैडेट्स का आवाहन करते हुए कहा गया कि अपने जीवन में जो भी काम करें उसको पूरे लगन और उत्साह के साथ करें और यह उन्हें सफलता की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि कैडेट्स स्वयं जागरूक है लेकिन उन्हें बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की विषय वस्तु पर अन्य लोगों को जागरूक करना होगा जिसमें उन्हें अपने आस-पड़ोस और समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा में कोई भी कार्य बिना महिलाओं के संभव नहीं है और इस दृष्टि से बेटियो को शिक्षित कर उन्हें समाज में उचित स्थान प्रदान कर समाज को सार्थक दिशा में ले जाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में चीफ इंस्ट्रक्टर सुनीत सफेद बलूनी, पंकज ओली, नवनीत, हिमांशु, संजय उमेश पुजारी, सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार, कैप्टन मनीषा तिवारी, कैडेट कैप्टन निकिता बिष्ट, कैडेट कैप्टन अमन नेगी, कैडेट कैप्टन विशाल महर, हिमांशु मठपाल, पूजा मेहता, इशिता राजपूत, ऋतु मेहरा, यामिनी आर्या, निर्मल बोरा ईशा बिष्ट, रिया कनवाल, पूनम पलड़िया, ज्योति बिष्ट आदि कैडेट्स द्वारा प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम का संचालन कैडेट श्रुति धुलिया अंकित कुल्याल द्वारा क्या किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement