नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


नैनीताल l नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाज में अपनी एक साफ और ईमानदार छवि रखने वाले नवीन जोशी ने बताया कि यदि जनता का समर्थन उन्हें मिला तो विगत दो कार्यकाल अर्थात् लगातार 10 वर्षों से नैनीताल क्लब वार्ड में रुके हुए सभी विकास कार्य समस्त क्षेत्रवासियों को साथ लेकर पूरे किए जाएंगे। पूरे वार्ड में सामूहिक नलकूप लगवाए जाएंगे जिससे किसी भी क्षेत्रवासी को परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने यह बताया कि घनी आबादी और जंगल से लगे क्षेत्र में रात्रि के समय में स्ट्रीट लाइटों के ना जलने से सभी क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और रात्रि के समय में नशे इत्यादि करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए समस्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा और पुलिस की रात्रि गश्त करवाई जाएगी। मैं वादा करता हूं जनता का यदि पूरा समर्थन मिलता है तो आने वाले पांच साल के कार्यकाल में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र की जनता की समस्त समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  देश के पूर्व प्रधानमंत्री,पूर्व वित्तमंत्री,भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर,विश्व के जाने माने अर्थशास्त्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह के निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने आज पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में दो मिनट का मौन रखकर गहरा शोक व्यक्त किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement