स्वतंत्रता दिवस सम्पन्नधर्मान्तरण से राष्ट्रनतरन होता है- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज सूर्य निकेतन पूर्वी दिल्ली एवं गुड़ मंडी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया I साथ ही युवको का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया I आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवाया और राष्ट्र रक्षा के लिये संकल्प लिया गया I मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि धर्मान्तरण से rashtrantrn
हो जाता है l सबसे अधिक शक्ति विचारों में होती है जब धर्म परिवर्तन होता है तो देश के प्रति निष्ठा बदल जाती है l य़ह चिन्ता का प्रश्न है जहाँ जहाँ देश में हिन्दू अल्पसंख्यक हुआ है वहां अलगाववाद पनपा है l संख्या बल बदलने से सता ही बदल जाती है l
पूर्व विधायक कवर करण, पार्षद विकेश सेठी, विनोद खुल्लर, महेश भार्गव, वेदप्रकाश आर्य यज्ञ वीर चौहान, आदि उपस्थित थे I यशो वीर आर्य व वीरेंद्र आहूजा ने कुशल संचालन किया I बच्चों के संस्कारित कार्यक्रम ने रौनक लगा दी

यह भी पढ़ें 👉  तिरपाल डालने के बाद भी जच्चा बच्चा और बर्न वार्ड में टपक रहा पानी

Advertisement
Ad
Advertisement