नैनीताल का रोपवे रुका। 1 घंटे तक हवा में झूलती रही केवल कार 10 सैलानियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
नैनीताल – नैनीताल में आज अचानक सुबह ही रोपवे ट्राली स्टेशन से 50 मीटर दूर रुक गया..तकनीकि खराबी के चलते रुके इस रोप वे में उस वक्त 10 लोग मौजूद थे जिनको बाद में रैस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया..इस दौरान कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के कर्मचारियों ने रस्सी के सहारे एक एक कर सभी को निकाला और सुरक्षित वापस भेज दिया..
सीजन से पहले माँकड्रिल कर दिया सुरक्षित का संदेश..
दरअसल झारखंड़ के देवघर की घटना के बाद नैनीताल रोपवे पर भी खतरे की बात कही जा रही थी जिसके बाद आज सुबह केएमवीएन ने माँकड्रिल किया और मैनेजर द्वारा खुद रस्सी के सहारे उतरकर सुरक्षित रोपवे का संदेश भी दिया..आपको बतादें कि नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरु हो गया है इस दौरान नैनीताल के इसी रोपवे में सैंकड़ों लोग रोजाना सफर करते हैं इसके साथ ही स्नोव्यू वाले इलाकों के लोग भी इस रोपवे से आवाजाही करते हैं..पिछले सालों में कई बार रोपवे बीच में फंसने से पर्यटक भी इस दौरान फंसे थे जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया था। नैनीताल रोपवे के मैनेजर शिवम शर्मा कहते हैं कि नैनीताल का रोपवे भारत का सबसे सुरक्षित रोपवे है और कई बार इससे आसानी से रैस्क्यू कराया गया है और आज भी यही संदेश देने के लिये माँकड्रिल की गई है ताकि बिना की ड़र के पर्यटक इस रोपवे से नैनीताल का आनंद ले सकें..शिवम शर्मा कहते हैं कि अगर कभी ऐसी कोई दिक्कतें आती है तो कुछ ही पलों में सभी को सुरक्षित रैस्क्यू करने की स्थिति में निगम है और सभी कर्मचारियों को इसको लेकर ट्रेनिग भी दी गई है। रैस्क्यू के दौरान फायर आफिसर चंदन राम आर्या फायरमैन कुलदीप के साथ विजय कुमार,भगत सिंह,चेतन,पीयूष,जितेन्द्र,समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे…..