नैनीताल टोल की पर्ची 90 मिनट तक होगी मान्य

नैनीताल। मॉल रोड में प्रवेश के लिए हर वाहन से लगभग 110 रुपये टोल टैक्स लिया जाता है। जिसके बाद अगर किसी को दोबारा तल्लीताल से मल्लीताल आना होता है तो उसे दोबारा टोल टैक्स देना होता है लेकिन पालिका की ओर से से नियम जारी किया गया है एक बार टोल टैक्स देने पर वह पर्ची 90 मिनट तक मान्य रहेगी। जिससे पर्यटकों को भी आवाजाही में सुविधा मिलेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया कि जो भी व्यक्ति टोल टैक्स देता है उसकी पर्ची 90 मिनट तक मान्य रहेगी और पर्ची में समय अंकित होना अनिवार्य है।

Advertisement