नैनीताल जिमखाना व डीएसए में आयोजित होगी पहली इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता तैयारी पूरी एमएल


नैनीताल l नैनीताल डीएसए के तत्वाधान में 4 अक्टूबर 6 अक्टूबर के मध्य प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार आयोजित इस इंटर स्कूल बैड़मिंटन प्रतियोगिता में शहर भर के 14 स्कूलों के 70 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और समस्त खिलाड़ी उत्साहित हैं..डीएसए बैटमिंटन कोर्ट में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्धाटन ठीक 10 बजे होगा जिसमें बालक और बालिका वर्ग में सिंगल्स व डबल्स के मुकाबले खेले जायेंगे। आयोजन सचिव वीरेंद्र साह ने बताया कि प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है जिसमें कक्षा 4,5,6 के छात्र-छात्राएं सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे कक्षा 7,8 व 9 के छात्र-छात्राएं जूनियर कैटेगिरी में प्रतिभाग कर सकते हैं वहीं 10, 11 और 12वीं के छात्र छात्राएं सीनियर मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं। नैनीताल जिमखाना व डीएसएस इंडोर गेम्स सचिव वीरेंद्र साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेल में आगे बढाने के साथ छात्रों को नशे से दूर रखने के लिये किया जा रहा है..ऐसी प्रतियोगिताओं के बाद इन युवाओं को राज्य के अगल अलग जिलों में जाकर खेलने का मौका भी मिलेगा..वहीं जिमखाना डीएसए के बैटमिंटन कोच गौरव नयाल ने बताया कि पिछले कई सालों से लगातार युवा यहां अभ्यास कर रहे हैं लेकिन पहली बार कोई प्रतियोगिता आयोजित हो रही है कई खिलाड़ी अन्य स्थानों पर जाकर मेड़ल जीते हैं और अगर ऐसे आयोजन होते रहे तो यहीं खिलाड़ी देश के लिये भी खेल सकते हैं l

Advertisement