नैनीताल की शोधार्थी श्रेया जुकरिया को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘बेस्ट प्रेज़ेंटर अवॉर्ड’

नैनीताल l डीएसबी परिसर, रसायन विज्ञान विभाग नैनीताल से एमएससी (MSc) की पढ़ाई पूर्ण कर चुकीं तथा वर्तमान में प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में पीएचडी कर रहीं शोधार्थी श्रेया जुकरिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर जिले व विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। श्रेया ने अपनी सीनियर शोधार्थी आयशा सिद्दीकी के साथ इंडोनेशिया में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन नेचुरल प्रोडक्ट्स एंड क्रॉनिक डिज़ीज़ में सहभागिता की। सम्मेलन का विषय “नेचुरल प्रोडक्ट्स फॉर क्वालिटी ऑफ लाइफ: एडवांसिंग ग्लोबल हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी” रहा। उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली शोध प्रस्तुति के लिए उन्हें “बेस्ट प्रेज़ेंटर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 4–5 दिसम्बर 2025 को यूनिवर्सिटास नेशनल, इंडोनेशिया में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न देशों के शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने भाग लेकर अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किए।अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय श्रेया ने अपने परिवार के निरंतर सहयोग एवं अपनी शोध पर्यवेक्षक प्रो. गीता तिवारी के कुशल मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का विश्वास और मार्गदर्शक का सही दिशा-निर्देशन ही इस सफलता की मजबूत आधारशिला है। श्रेया की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार, कुलपति प्रॉफ दिवान एस रावत , प्रॉफ चित्र पांडे ,प्रॉफ रजनीश पांडे ,प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ,प्रॉफ संजय पंत ,प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ नीलू लिढियल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,प्रॉफ युगल जोशी ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ कुबेर गिनती ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अशोक कुमार , ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

Advertisement