नशे के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए जारी है नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान, जनपद के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजनमानस, स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किये जाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता पाम्पलेट आदि माध्यम से किया जा रहा जागरूक

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध मेंजनपद के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजनमानस, स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किये जाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता पाम्पलेट आदि माध्यम से किया जा रहा जागरूक जागरूक* करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम मे नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

01- कोतवाली लालकुंआ-
क्षेत्राधिकारी लालकुंआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल द्वारा गौलापार स्टेडियम में 38th नेशनल गेम्स के महिला खिलाड़ियों और वॉलिंटियर्स को जागरूकता अभियान के तहत नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त महिला संबंधित अपराधों, अधिकारों एवम महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा उत्तराखंड पुलिस एप से सम्बंधित जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नागर निकायों की मतगणना को सुचारू रूप से सम्पन्न किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षकों की तैनाती कर दी है

02- कोतवाली हल्द्वानी-
12 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत टीपी नगर, मण्डी, मंगलपड़ाव, भोटिया पड़ाव क्षेत्र में नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रैली जागरूकता का कार्यक्रम कर जनता को जागरूक किया गया तथा निर्मल नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में निर्मल दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक श्री संकल्प जोशी व डा0 कोमल शर्मा व उनकी टीम द्वारा नशा मुक्ति जनजागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड नाटक आयोजित की गयी तथा जनता को जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये तथा सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किये गये। कार्यक्रम में व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार व सम्बन्धित चौकी प्रभारियों द्वारा आयोजित किया गया।

03 कोतवाली रामनगर-
13 जनवरी को MR Healthcare फैक्ट्री पीरुमदारा में कार्य करने वाले कर्मचारियों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में अवगत करते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक तथा जागरूकता पाम्पलेट लगाए गए।
चौकी प्रभारी पिरूमदरा उ0नि0 सुनील धानिक द्वारा अनंतम रिजॉर्ट के सभी स्टाफ को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया तथा अपने आसपास अवैध नशे के कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु भी प्रेरित किया गया।
उ0नि0 राजकुमारी व सुरभी राणा द्वारा खताडी रामनगर क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर नशे के संबंध में लोगों को जन जागरूक किया गया तथा नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई में 67 वाहनों के चालान व 09 वाहन सीज

04- थाना वनभूलपुरा-
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत मुजाहिद चौक, ताज चौक व गली मोहल्ले में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों एवं बच्चों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया गया तथा विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस से नशा न करने की अपील की गई इसके अतिरिक्त ऑटो आदि वाहनों में जागरूकता पंपलेट चस्पा किए गए।

05- थाना मुक्तेश्वर-
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा आम जनमानस हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए युवाओं को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement