नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न में नशे की तस्करी करने वाले 09 तस्करों को 08 अलग अलग मामलों में नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखानी, काठगोदाम, लालकुंआ, बनभूलपुरा व हल्द्वानी पुलिस ने स्मैक, शराब, चरस एवं नशीले इंजेक्शन किये बरामद

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को 31 दिसम्बर/ नव वर्ष के दृष्टिगत अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाने हेतु प्रभावी चैकिंग कर नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना मुखानी, काठगोदाम, लालकुआ व बनभूलपुरा पुलिस ने 08 अलग-अलग मामलों* में चरस स्मैक, शराब, चरस व नशीले इंजेक्शन के साथ *09 तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना मुखानी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में स्मैक एवं शराब के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में दिनाक- 31-12-2024 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान आरटीओ रोड एस मोड़ के पास हरि ओम गंगवार पुत्र अनोखेलाल निवासी पीली कोठी रोड के कब्जे से 11.72 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। 31 दिसंबर को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान नाथूपुर पाडली के पास काला सिंह उर्फ गुरमिल पुत्र अवतार सिंह निवासी कालिया वाला जसपुर के कब्जे से 71 पाउच कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। थाना काठगोदाम पुलिस ने 02 व्यक्तियों को चरस के साथ किया गिरफ्तार- थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व* में पुलिस चैकिंग के दौरान दिनांक 31/12/2024 को काठगोदाम क्षेत्र में वाहन संख्या UK 04 AN 5265 (मो0सा0) को रोकने पर 02 युवकों के कब्जे से क्रमशः 275 ग्राम व 381 ग्राम चरस, कुल 656 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर FIR NO-01/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी- विनय पलडिया पुत्र रमेश चंद्र निवासी बांनना भीमताल खीमानंद पलाडिया पुत्र ज्वाला दत्त पलाडिया निवासी बांनना भीमताल बरामदगी माल- कुल 656 ग्राम अवैध चरस मय वाहन संख्या UK 04 AN 5265 मोटर साईकिल पुलिस टीम- थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक सिह बिष्ट उ0नि0 दिलीप कुमार प्रभारी मल्ला चौकी थाना काठगोदाम कानि0 करतार सिंह कानि0 टीकाराम HC ललित श्रीवास्तव कानि0 संतोष बिष्ट कोतवाली लालकुंआ पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र बिंद्रा प्रसाद निवासी ग्राम लुप्ति आई थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष हाल निवासी प्रेम ढाबा अवंतिका पुल को वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर लालकुआं से 61 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाने में धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कराया गया है ।पुलिस टीमः- कानि0 आनंदपुरी कानि0 कमल बिष्ट कानि0 प्रहलाद सिंह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र निवासी हिम्मतपुर मोटा हल्दु सोनालपुर कोतवाली लाल कुआं जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष को गुमटी हल्दुचौड़ के पास से 96 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार कर थाने में धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम शेर सिंह उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है । पुलिस टीमः- उ0नि0 अंजू यादव कानि0 जितेंद्र बिष्ट कानि0 आनंदपुरी कानि0 दिलीप कुमार थाना बनभूलपुरा पौलुस से 01 अभि0 को 19 नशे के इंजेक्शन के साथ किया गया गिरफ्तारथानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त शाहबाज पुत्र चमन खाँ निवासी वार्ड न0 6 इस्लाम नगर गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 24 वर्ष को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर फाटक पुलिस चैक पोस्ट के पास 19 अदद नशीले इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार कर थाने पर मुकदमा एफआईआर नं0-01/2025धारा -8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। आपराधिक इतिहास 01-FIR NO-125/2024 धारा 8/22 NDPS ACT चा0 थाना वनभूलपुरा
बरामदगी- 09 अदद BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML LEEGESIC व 10 अदद इन्जेक्शन PHENIRAMINE MALEATE INJECTION IP AVIL 10 ML VIAL पुलिस टीम-
उ0 नि0 विरेन्द्र चन्द कानि0 सुनील कुमार कानि0 भुपेन्द्र जेष्ठा कानि0 महबूब अलीकोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रअंतर्गत चैकिंग के दौरान बलकार सिह पुत्र अर्जुन सिह निवासी चितरंजनपुर न0 02 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 53 वर्ष के पास से 29 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मुकदमा एफआईआर नं0 452/24 धारा 60(1) आब0अधि0 पंजीकृत किया गया। कुलवन्त सिह पुत्र गुरमुखसिह निवासी ग्राम पूरनपूर आरटीओ रोड पूरनपुर मुखानी हल्द्वानी के पास से 40 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम( लगभग 14 लीटर ) बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0 01/25 धारा 60(1) आब0अधि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम- हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल कानि0 तारा सिह कानि0 प्रदीप सिह कानि0 गगनदीप सिह कानि0 नवीन राणा शामिल थे l

यह भी पढ़ें 👉  युवक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement