नशा तस्करों के विरुद्ध जारी है नैनीताल पुलिस का अभियान, 30 नशीले इंजेक्शनों संग एक युवक को किया गिरफ्तार

नैनीताल l प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु सभी प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
उक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर लालकुआं के पास से अभियुक्त पंकज नेगी पुत्र स्व0 त्रिलोक सिंह नेगी निवासी डी क्लाश धौलखेड़ा शिवांचल कालोनी टीपी नगर कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को नशीले इंजेक्शन Buprenorphin Injection, 15 अदद, AVIL Injection 15 अदद, (कुल 30 अदद नशीले इंजेक्शन) 05 अदद सिंगल यूज सिरिंज तथा 01 अदद बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में कोतवाली लालकुआं में FIR N0. 101/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम पंकज नेगी उपरोक्त पंजीकृत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार को जिलाधिकारी वंदना ने विकास खण्ड भीमताल के ग्राम चाफी एवं अलचोना जहां वित्त आयोग की टीम का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, का भ्रमण कर तैयारियां का जायजा लिया

पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त बरामद इंजेक्शनों को किच्छा से चुहिया नाम के लड़के से लाना बताया गया, जिस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही, आत्महत्या प्रकरण का पर्दाफाश, महिला नर्स की आत्महत्या मामले में अभियुक्त निकला रिश्तेदार, हुआ गिरफ्तार

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त पंकज नेगी उपरोक्त वर्ष 2024 में स्मैक में हल्द्वानी कोतवाली से भी जेल जा चुका है।

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 शंकर नयाल
▪️का0 गुरमेज सिंह
▪️का0 राजेश कुमार

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement