कलाकारों के साथ नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने नृत्य किया

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब विकास के कई कार्य पूरे हो चुके होंगे।

बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। चाहे रेल प्रोजेक्ट की बात हो या फिर ऑल वेदर रोड की बात हो, सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा पर ही पूरे कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में पलायन पर प्रहार करने के लिए भी ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड के विशेषकर सीमावर्ती जिलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर खाली हो चुके गांवों को दोबारा बसाया जाएगा। भरोसा दिलाया कि सरकारी विभागों में चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए भी विज्ञप्ति भी निकाली जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  भूमि क्रय करते समय क्रेता भली भांति भूमि संबंधित दस्तावेजों की जांच परख कर,मौका मुआयना अवश्य कर लें,ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जालसाजी से बच सकें,भूमि की क्रय-विक्रय प्रकरणों में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) अपनी पूरी पैनी नजर बनाए रखें, कहीं पर भी गलत पाए जाने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें कुमाऊं आयुक्त

वही शपथ ग्रहण के बाद देहरादून पहुंचे कुमाऊ सांस्कृतिक कला उत्थान खुरपाताल नैनीताल के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्य भी जमकर थिरकी । देहरादून पहुंचे लोगों ने नैनीताल के कलाकारों की जमकर तारीफ की।

Advertisement