नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्प्रकाश जोशी के समर्थन में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में नगर के विभिन्न क्षेत्र में जाकर जन संपर्क किया

नैनीताल l नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्प्रकाश जोशी के समर्थन में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में “पिछाड़ी बाजार, धोबीघाट, सिपाहीधारा, हरिनगर आदि” स्थानों पर जाकर आमजनों से प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने लोगों से अपील करी कि 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।
इस दौरान प्रचार में डा. रमेश पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, जे.सी.लोहनी ,व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, वरि.कांग्रेसी सुरेश चंद्रा, पूर्व उपसचिव छात्रसंघ गौरव कुमार, जे.के.शर्मा, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी, नगर सचिव बंटू आर्या,दीपक टम्टा दिनेश कर्नाटक, नि..सभासद रेखा आर्य, राजेन्द्र व्यास,प्रेम शर्मा,गौरव चौहान,भय्यू सती, नगर अध्यक्ष NSUI आयुष कुमार, प्रियांशु बिष्ट पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट, ललित बोरा, योगेश साह आदि रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों पर SOG व हल्द्वानी पुलिस का वार, आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 190 नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद, रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Ad
Advertisement