भारत विकास परिषद की नैनीताल शाखा द्वारा पौधारोपण किया गया

नैनीताल l बजून व जोग्यूड़ा के गांव में रविवार को भारत विकास परिषद् नैनीताल शाखा द्वारा पौधारोपण किया गया। घरेलू जानवरों के लिए उपयोगी चारा पत्नी के पौधे लगाए गए जैसे कनोल, गरुड, भीमल, पुतली, गेरी आदि के पौधारोपण किये गये चारा पत्ती के ग्रामीणों को रोजगार में उपयोगी तेज पत्ता के पौधे भी रोपित किये गये । रोजगार परक फल के

बृह अमरूद एवं दाड़िम के वृक्ष भी रोपित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में तेज सिंह विष्ट, अनिल जोगी राजेश शर्मा डी. सी. सिह खेतवाल भगवती विष्ट रश्मी शर्मा, प्रीती, इंद्रा विष्ट भावना रावत, गीता बवाड़ी, ग्राम प्रधान मोहिनी कनवाल दीपक गुरुरानी, रेखा बिष्ट डा. अर्जुन रावल, मनोज तिवारी डा. सरस्वती खेतवाल, पवित एवं ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों’ ने भी पौधारोपण में वढ़ चढ़कर भाग लिया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement