गंदगी करने पर चला नगर पालिका का डंडा

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल ने शहर की स्वच्छता को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान और मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार ने शुक्रवार को नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों और दुकानों के आसपास गंदगी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कुछ दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़कों और नालियों में फेंक रहे हैं, जिससे शहर की स्वच्छता प्रभावित हो रही है। पालिका ने न केवल दोषियों पर जुर्माना लगाया, बल्कि आमजन और दुकानदारों से अपील भी की कि वे कूड़ा सड़कों या नालियों में न फेंकें। लोगों को कूड़ा संग्रहण के लिए निर्धारित स्थानों पर ही डालने की सलाह दी गई।नगर पालिका ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नियमित निरीक्षण और कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है। स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और स्वच्छ नैनीताल के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 305 वे दिन भी जारी रहा।
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement