पालिका के पार्कों की स्थिति गंभीर, जगह-जगह पर टाइल्स उखड़ी, स्थानीय लोगों को हो रही है दिक्कत

नैनीताल। शहर के पार्कों की स्थिति गंभीर होती जा रही है। नगर पालिका की ओर से बनाए गए पार्कों में रास्तों के गड्ढे और टाइल्स का उखड़ा हुआ होना आम बात बन गई है, जिससे वहां आने-जाने वाले नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पार्कों के भीतर बनाए गए रास्तों में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, एंट्रर लॉकिंग टाइल्स भी इधर-उधर बिखरी हुई हैं, जिससे पार्कों में चलने में और भी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी और पर्यटक इन खराब रास्तों की वजह से खासे परेशान हैं। यह स्थिति नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है और लोगों ने सुधार की मांग की है ताकि पार्कों का सही तरीके से रख-रखाव हो और नागरिकों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement