मात्र 21 साल दो माह में बी.डी.सी. सदस्य बने मुकेश मेहरा

नैनीताल। मंगोली से बी डी सी सदस्य बने मुकेश मेहरा ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया लोगों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे जिताया, अब मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया मंगोली में पिछले काफी लंबे समय से सड़क व पानी की दिक्कत है। सबसे पहले मुझे इन दो समस्याओं का समाधान करना है। गांव में सड़क पानी की समस्या का निदान करना है। इसके अलावा अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। बता दें कि मुकेश ने मात्र 21 साल दो माह में चुनाव जीता है। मुकेश ने अच्छे अच्छे धुरंधरों को इस चुनाव में धूल चटाई है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने बड़े भाई हितेश महरा और समस्त ग्राम वासियों को दिया मुकेश ने जीत दर्ज करने के बाद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement