श्री यूमनाम जॉन्सन सिंह ने वानिकी विभाग में अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिकी परीक्षा दी

श्री यूमनाम जॉन्सन सिंह ने वानिकी विभाग में अपनी पी एच डी की अंतिम मौखिकी परीक्षा दी उनके शोध का विषय रिजनरेशन प्रोडक्टिविटी एंड कार्बन सीक्वस्ट्रेशन इन ओक डोमिनेटेड फॉरेस्ट विथ स्पेशल रिफरेंस तो क्लाइमेट चेंज इन द ईस्टर्न हिमालयन रीजन था । डॉक्टर एस इस सामंत व्हाय परीक्षक रहे । श्री जॉन्सन ने अपना शोध कार्य प्रो एल एस लोधियाल के निर्देशन एवम डॉक्टर के एस कनवाल के सह निर्देशन में पूर्ण किया श्री जॉन्सन। वर्तमान मैं पर्यावरण विभाग तथा क्लाइमेट चेंज अरुणाचल प्रदेश मै डी ई साइंटिस्ट सी के पद पर कार्यरत है। प्रॉफ आशीष तिवारी विभागाध्यक्ष ने मौखिक परीक्षा सम्पन्न कराई । इस अवसर पर डॉ नंदन मेहरा , डॉ श्रुति साह ,डॉ नीता आर्य ,डॉ ईरा तिवारी ,डॉ मैत्रीनारायण ,डॉ कुबेर गिनती सहित शोध छात्र उपस्थित रहे ।









