स्व.एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता: माउंटेन वारियर ने फाइनल में किया प्रवेश।

नैनीताल। नगर के डीएसए मैदान में आयोजित स्व.एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप एवं माउंटेन वारियर के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए माउंटेन वॉरियर ने आसानी से 16वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते मैच में विजय दर्ज की। माउंटेन वारियर के लिए 59 रन बनाकर विशाल कोली ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में जुनैद अहमद, रियान सैय्यद रहे तथा स्कोरर नितिन मेहरा रहे।इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक मोहित आर्या, हरीश सिंह राणा, विलाल अहमद, प्रदीप उप्रेती, सौरभ रावत, सुमित रौतेला, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, हरीश कुमार, अनिल कुमार , गौतम तिवारी, अभिषेक कुमार, विपिन खुल्बे आदि मौजूद रहे।

Advertisement