लेक सिटी क्लब की माता की चौकी ने मचाई धूम अपर जिला अधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित गोवर्धन हाल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी फ़िंचा सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सबसे पहले जय गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद गणेश वंदना हुई और फिर माता के भजन शुरू हुए और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान गणेश भगवान, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, मां काली की झांकी निकाली गई और फूलों की होली भी खेली गई। रुद्रपुर से आई गगन ग्रोवर और हिमांशु राणा की भजन मंडली ने बेहद सुंदर भजनों से सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल, कार्यक्रम संयोजक रानी शाह, जीवंती भट्ट, अमिता, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका, मधुमिता, सरिता त्रिपाठी, विनीता पांडे, कंचन जोशी, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, नीरू शाह, संगीता श्रीवास्तव, अमिता शेरवानी, रमा तिवारी, तनु सिंह, रेखा जोशी, नेहा गुप्ता, दया कुंवर, जया वर्मा, विनीता रावत, सरस्वती सिराला आदि सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  निगम कर्मचारियों का आंदोलन 189वा दिन भी जारी रहा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement