धूमधाम से निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा

नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित नव दुर्गा महोत्सव में दशमी के दिन विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए जिसके बाद मां दुर्गा का डोला नयना देवी मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। गुरुवार कि सुबह मुख्य पुजारी शुभ चक्रवर्ती ने प्रातः महादशमी पूजन किया। जिसके बाद दर्पण विर्सजन और देवी वरण अनुष्ठान हुए। जिसके बाद डोला नगर भ्रमण के लिए निकला। मां का डोला मुख्य बाजार से माल रोड होता हुआ तल्लीताल पहुंचेगा जहां वैष्णो मंदिर से तल्लीताल बाजार होते हुए ठंडी सड़क पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। डोला भ्रमण के दौरान हजारों की तादात में भक्त मौजूद रहे। साथ ही भजन मंडली व छोलिया नृतको ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया और स्कूली बच्चों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। भ्रमण के दौरान बाजारों में लोगों ने घरों से अक्षत व फूल बरसाकर दुर्गा मां को नमन किया। महोत्सव में बंगाली और कुमाऊनी संस्कृति का समागम देखने को मिला। इस दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भास्कर बिष्ट, प्रेम कुमार शर्मा, चंदन कुमार दास, विशाल वर्मा ,आशीष वर्मा नवीन शर्मा ,तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या,कमलेश शर्मा , मिथाली रॉय, सुना जयसिंघानी, मोमिता मजूमदार, कुमकुम शर्मा,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न सगठनों ने धरना प्रदर्शन किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement