जिले में आठ हजार से अधिक पहली व एक लाख से अधिक दूसरी डोज से वंचित

Advertisement


नैनीताल::::: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने लगातार वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाया है। लेकिन आज भी 18 वर्ष से अधिक आठ हजार से ज्यादा लोग पहली व एक लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन की दूसरी डोज नही लग पाई है।


वही बढ़ते कोरोना के मामले व नए वेरिएंट से बचाव हेतु वैक्सीन को कारगर माना जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को लेकर लगातार प्रयासरत नज़र आया है। जिसमे जिले में स्वास्थ्य विभाग अस्प्तालों में, क्षेत्रों में कैंप लगाकर व मोबाइल वैन के जरिए लगातार वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाया गया है। वही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अगर नज़र डालें तो 18 वर्ष से अधिक आयु के सात लाख 69 हजार 494 लोगों को पहली वहीं छह लाख 39 हजार 284 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। जबकि जिले में अब भी 8490 लोग वैक्सीन की पहली व एक लाख 38 हजार 700 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में सात लाख से ज्यादा लोगों तक वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा है। लोगों को लगातार वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जल्द ही लक्ष्य पूरा कर दिया जाएगा। इसके बापत लोगो को जागरूक कर वैक्सीन लगाने व कोरोना की गंभीरता को कम करने की मुहिम भी चलाई जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement