नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता मैं विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग


नैनीताल l नैनीताल समाचार की निबंध प्रतियोगिता विगत वर्ष की भांति इस बार भी चेतराम साह ठुलघरिया (सी.आर.एस.टी.) इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई. वर्ष 1992 से प्रारम्भ हुई इस प्रतियोगिता का यह 31वाँ संस्करण था. प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन विद्यालयों के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया
नैनीताल बैंक के आर्थिक सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 4,5 व 6) में 68 बच्चों ने भाग लिया. इनके लिये विषय था ‘रेड अलर्ट, छुट्टी, सजा या मजा’. मध्यम वर्ग (कक्षा 7,8 व 9) के 78 बच्चों ने ‘आपदा के जिम्मेदार : हम या प्रकृति’ विषय पर अपने विचार प्रकट किये. वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 10,11 व 12) के लिये विषय था, ‘युवा पीढ़ी में नशे का चलन’. इस वर्ग में 62 विद्यार्थी थे. हमेशा की तरह प्रतियोगियों को विषय ठीक प्रतियोगिता शुरू होते समय दिये गये हर वर्ग की कापियों का मूल्यांकन दो-दो निर्णायक करेंगे और अक्टूबर अन्त में होने वाले एक समारोह में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये पवन राकेश, हरीश पन्त, विनोद पांडे, दिनेश उपाध्याय, विनीता यशस्वी, प्रताप सिंह खाती, दीप पन्त, मनमोहन चिलवाल, उमेश तिवारी विश्वास, कुलवंत सिंह, श्याम लाल, कंचन सिंह कुरिया, हरीश पाठक, वीरेंद्र पाल, सुरेश खोलिया, चम्पा उपाध्याय, संजीव भगत, लाल सिंह चौहान, अयन राज बजाज, विनीत फुलारा, योगेश पन्त, पंकज भट्ट, भारती जोशी, प्रियंका, राजीव लोचन साह, सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज के संगीत अध्यापक राजेश कुमार आदि ने अपनी उपस्थिति दी बड़ी संख्या में प्रतियोगी बच्चों के विषय अध्यापक तथा अभिभावक भी मौजूद रहे l

Advertisement