विधायक सरिता आर्या ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएसए मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया

नैनीताल l विधायक सरिता आर्या ने डी.एस.ए. मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की 15 अगस्त तक मैदान का कार्य हर हाल में पूरा हो जाए । उन्होंने माँ नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडी सलाहकार श्री मनोज जोशी जी इस दौरान उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता पूरन बिष्ट, गजाला कमाल, भगवत रावत, लता दफौटी, मंडल महामंत्री आशीष बजाज, दया किशन, मोहित आर्य, हरीश राणा, आनंद बिष्ट, रोहित भाटिया, भारत मेहरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व डीएसए मैदान के समतलीकरण व अन्य सुधारीकरण कार्यो के लिए सरकार द्वारा करीब तीन करोड़ का बजट पारित किया गया था। एक माह से लगातार हो रहे कार्य के बाद भी फील्ड में जगह जगह जल भराव व निकासी के लिए बनाई गई नाली का लेवल फील्ड से ऊपर होने की शिकायत के बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओ एसडीएम व संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार के साथ फील्ड का निरीक्षण किया गया। तथा अनियमितताओ पर एसडीएम व अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही भोटिया मार्किट में गड्डो को तुरंत भरने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मोहित आर्या, सभासद पूरन बिष्ट, गजाला कमाल, लता दफौटी, मोहित लाल शाह, भगवत रावत, आदि थे।