क्रिसमिस दिवस ईसा मसीह जन्मदिन पर दिया घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी थौरागढ़ के बच्चों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का संदेश

नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ उत्तराखंड के बच्चों एवं स्वयंसेवकों द्वारा पिथौरागढ़ के आर्मी कैंट एरिया और धनोढा बस्ते में आज ईसा मसीह जन्म दिवस पर केक काटकर उनको याद किया गया उसके बाद बच्चों ने आज के दिनआम जनता को नशा न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को ईसा मसीह के पथ पर चलने का संदेश देकर उनकी याद में नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया आर्मी के अधिकारियों ने और जवानों ने सोसायटी की इस पहल की सहारना करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को लगातार चलाने की बात कही सोसाइटी की मुस्कान और सपना ने आज के दिन लोगों को अपने संदेश में हर युवा पीढ़ी को चरस गाजा अफीम शराब का नशा न करने की अपील की l
सोसाइटी के अध्यक्ष अजय ओली जी ने कहा कि भारत के हर तेहवार हमारी धरोहर है आज के दिन में आप सभी पिथौरागढ़ के हर घर को यह संदेश देना चाहता हु आज के युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ता जा रहा जो उनके जीवन को बर्बाद करते जा रहा है आप सभी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दे इस मौके पर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ की सचिव प्रेमा सुतेढी और गिरीश चंद्रा मौजूद रहे l

Advertisement