कृष्णापुर मोटर मार्ग के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल l नैनीताल के तल्लीताल के समीपवर्ती क्षेत्र कृष्णापुर में मोटर मार्ग के लिए जन प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने मंगलवार को डीएम ललित मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपा l जिसमें कृष्णापुर सड़क निर्माण की मांग की गई l
ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया गया की नगर पालिका परिषद नैनीताल के अंतर्गत मल्लार‑मल्ला कृष्णापुर, बिष्ट भवन , गुलामणदव, मोरापानी, तल्ला कृष्णापुर, हाणी चुन्नीस्टेट नई कालोनी, दुमीपुर व प्रेमा साह जमाती साहनी विहार क्षेत्र को जोड़ने वाला नैनीताल‑बीरभट्टी मार्ग जी‑आई‑सी के पास लगभग 100 मीटर ध्वस्त हो गया है। इस कारण स्थानीय लोगों को बामण 20 किमी. का चक्कर लगाकर xज्योलीकार 101 बैंड से आना‑जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की कि नैनीताल‑वीरभट्टी मार्ग पर क्षतिग्रस्त लगभग 100 मीटर के हिस्से को उसकी मूल चौड़ाई के अनुसार पुन बहाल करने और बलिया नाला के ठेकेदार द्वारा रात‑दिन चलाए जा रहे माल‑वाहनों से बची हुई सड़क को नुकसान पहुँचाने से रोकने की दो मुख्य मांगें उठाई गई हैं। मार्ग की मूल चौड़ाई के अनुसार मरम्मत कर पुनर्स्थापित किया जाए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या के समाधान हेतु शासन को पत्र लिखेंगे। ठेकेदार के माल‑वाहनों को बीरभट्टी मार्ग पर चलने से तुरंत रोकना। जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियंता को बुलाकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि इस मार्ग पर ठेकेदार के वाहन न चलें। 250 करोड़ रुपये की बलिया गाला प्रोजेक्ट में 100 मीटर ध्वस्त रॉड को सम्मिलित नहीं किया गया, जबकि कृष्णापुर की तीन हज़ार से अधिक जनसंख्या के लिए जीवन‑रेखा है जी‑आई‑सी ग्राउंड तक 600 मीटर रोड का निर्माण हो रहा है, परन्तु सूचना अधिकार से मिली सूचना के अनुसार यह रोड वीरभट्टी मार्ग से जुड़ी नहीं है। ठेकेदार के माल‑वाहक वाहनों के अधिक उपयोग से रोड की स्थिति और बिगड़ गई है। जिस पर स्थानिय निवासियों ने मांग की ध्वस्त 100 मीटर रोड को जी‑आई‑सी ग्राउंड तक जोड़ने का निर्देश दिया जाए ठेकेदार के माल‑वाहक वाहनों को तुरंत रोकने का आदेश जारी किया जाए। इस दौरान एसडीएम नवाजिश खलिक, पूर्व सभासद डीएन भट्ट दया किसन पोखरिया, मुन्नी रौतेला, मीना रौतेला, निर्मला रौतेला, नीमा रौतेला, लक्ष्मी परगई, मोहन सिंह वफेला,उमेश सिंह नेगी, सुरेश कुमार, आनंद सिंह रावत, जमन सिंह रौतेला, महेन्द्र सिंह विष्ट,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।











