पेयजल समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में केवल एक घंटे पानी आने के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। साथ ही मेहरागॉव क्षेत्र के गोलूधार के आसपास के इलाक़ों में पेयजल आपूर्ति ही नहीं हो रही है। जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है।
जिसको लेकर शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
उनका कहना है कि लोगों को हर दिन नियमित और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति करवाई जाए।
इस दौरान शाकिर अली, विजय ,पंकज आदि लोग मौजूद थे। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार चौहान ने लोगों आवश्यकतानुसार पेयजल आपूर्ति करवाने का आश्वासन दिया।
Advertisement