अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक संपन्न हुई

Advertisement

नैनीताल अखिल भारतीय महिला परिषद की बैठक शुक्रवार को नैनीताल में परिषद की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की मौजूदगी में आयोजित की गयी। बैठक में तय किया गया कि बैठक में परिषद की ओर से भीमताल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर चर्चा हुई। तय किया कि नैनीताल तथा आस पास के
क्षेत्रों में लगने वाले धार्मिक उत्सवों में परिषद की ओर से दुकानें लगायी जाएगी बताया कि इन दुकानों के माध्यम से लोगों को विशेषकर महिलाओं
को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। तय हुआ कि श्री नंदा देवी महोत्सव के दौरान 21 सितंबर को श्री मां नंदा व सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए हल्द्वानी से लाए जा रहे पवित्र कदली वृक्षों का सूखाताल में परिषद के पदाधिकारी व सदस्य का धार्मिक रीति रिवाज से स्वागत करेंगे। इसके साथ ही समाज में तेजी से
बढ़ते जा रहे नशे के खिलाफ समेत अन्य मुद्दों को लेकर नगर के विभिन्न स्कूलों में परिषद के पदाधिकारी व सदस्य मिलकर जनजागरुकता अभियान
चलाएंगें। बैठक में क्लब की उप सचिव सावित्री सनवाल समेत दया बिष्ट,तारा राणा,तारा बोरा,नलनी पंत,रेखा पंत,डा.सरस्वती खेतवाल,नीमा पांडे,मीनू
बुदलाकोटी,अमिता साह तथा बिश्ना साह व आफरीन आदि मौजूद रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement