श्री राम सेवक सभा में मातृ शक्ति का श्री नंदा देवी महोत्सव में विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा में आज मातृ शक्ति का श्री नंदा देवी महोत्सव में विशेष सहयोग हेतु सम्मानित किया गया । 100, से अधिक महिलाओं को श्री राम दरबार , रंगवाली पिछौरा तथा नंदा देवी का खजाना प्रसाद भेट किया गया । कार्य क्रम की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । बैठक में महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि नगरपालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान तथा जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ,दान दाताओं तथा स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा । मुकेश जोशी ने सभी को 23 सितंबर को आयोजित होने वाली राम बरते सायं 6 बजे सभा भवन में आमंत्रिति किया । मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सारी आर्य ने कहा कि महोत्सव की सफलता हम सब की सफलता है तथा मां नंदा सुनंदा का आशीर्वाद है । बैठक को नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल तथा दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने भी संबोधित किया । सभा परिवार ने विधायक ,नगरपालिका अध्यक्ष , तथा दर्जा राज्य मंत्री को राम दरबार ,रंगवाली पिछौरा भेट कर सम्मानित तथा सहयोग हेतु धन्यवाद किया । सम्मान समीकरणों में गीता साह ,मंजू बिष्ट ,रेखा कंसल मोनिका साह , शिखा साह, दीपा चौधरी ,पुष्पा बावरी , सुमन साह ,मीनाक्षी कीर्ति सभासद ,लता दफौटी सभासद,जीनू पांडे , सभासद भागवत रावत ,भावना रावत ,ममता रावत , मृणाल नेगी ,रणजीत , इंजीनियर बिष्ट सहित 100 महिलाओं को सम्मानित विधायक ,नगरपालिका अध्यक्ष , दर्जा राज्य मंत्री ,गिरीश जोशी ,मनोज साह , जगदीश बावड़ी ,विमल चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भुवन बिष्ट ,मोहित लाल साह , राजेंद्र बिष्ट ललित साह ,एडवोकेट मनोज साह ,सीमा साह , आदि उपस्थित रहे ।
देर शाम एस डी एम नवाजिश खलिक ने विजयादशमी 2 अक्टूबर तथा राम बारात 24 सितंबर के संदर्भ पर सभा भवन में अधिकारियों की बैठ ली । बैठक में तय हुआ कि मल्लीताल फ्लैट्स में रावण के पुतले दहन के साथ आतिशबाजी ,रामलीला मंचन , श्री राम को समर्पित भजन संध्या होगी । एस डी एम ने सभी को सभी व्यस्था सुनिश्चित करने को कहा । बैठक में सभी अधिकारियों को श्री राम दरबार का चित्र भेट किया गया । बैठक की अध्यक्षता मैडनेज सह तथा संचालन जगदीश बावड़ी तथा प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । बैठक में नगर पालिका से जीना जी , ए ई पी डबलु दी टमटा जी , एस ओ मल्लीताल हेम चंद्र पंत , एस ओ तल्ली ताल ,एस एस ई, विमल चौधरी ,राजेंद्र बिष्ट ,भीम सिंह कार्की ,ललित साह ,धर्मेंद्र शर्मा ,मोहित लाल साह , कैलाश जोशी ,गिरीश भट्ट आदि i