शुभम भू वैज्ञानिक बने
नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी लॉज निवासी शुभम गोस्वामी का चयन उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम में भू वैज्ञानिक के पद पर हुआ है । यू जे वि एन में भू वैज्ञानिक का केवल एक ही पद था । जिस पर शुभम चयनित हुए ।
शुभम गोस्वामी ने कुमाऊं विश्व विद्यालय डी एस बी परिसर के भूगर्भ विभाग से 2019 में एम एससी किया है । उन्होनें नेट जे आर एफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी । प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर नैनीताल से प्राप्त करने के बाद शुभम ने इंटर तक की शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से प्राप्त की है । उनके पिता केशर गिरी गोस्वामी झील विकास प्राधिकरण नैनीताल में सुपरवाइजर हैं । जबकि माँ गृहणी है । उनके बड़े भाई ने डी एस बी परिसर से फॉरेस्ट्री ऑनर्स किया है और जलागम पिथौरागढ़ में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर सेवारत हैं । जबकि बहन डी एस बी परिसर से जंतु विभाग में एम एससी कर रही है । शुभम की इस उपलब्धि पर भूगर्भ विभाग के प्रोफेसरों सहित उनके शुभ चिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । कूटा के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ने शुभम की इस उपलब्धि को डी एस बी परिसर के लिये गौरव का क्षण बताया है ।