बारापत्थर क्षेत्र में हुई पर्यटको से मारपीट पुलिस मामले से अनजान

Advertisement

नैनीताल:::: नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में पर्यटकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग बुरी तरह से पर्यटकों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक पुलिसकर्मी भी मौजूद था लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है।
जानकारी के अनुसरण बीते रोज पर्यटक अपनी गाड़ी से बारापत्थर क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे। इस दौरान कुछ टैक्सी चालक सड़क में खड़े थे। जिस पर पर्यटक ने हॉर्न बजाकर उनसे हटने को कहा, जिसके बाद टैक्सी चालकों व पर्यटकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। वही इसके बाद देखते ही देखते टैक्सी चालक व स्थानीय लोगों ने मिलकर पर्यटकों से मारपीट शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों द्वारा रोकने के बाद भी टैक्सी चालकों ने मारपीट नहीं रोकी। वही पूरे प्रकरण में पुलिस व स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे। वही पर्यटक बमुश्किल अपनी जान बचा कर वहाँ से भागे। बता दे कि मारपीट की यह घटना बारापत्थर चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुई। इसके बावजूद भी पुलिस ने पर्यटक के साथ मारपीट का संज्ञान तक नहीं लिया। वही मामले में कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अभी तक पर्यटकों के साथ मारपीट का कोई मामला सामने नहीं आ रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement