पिथोरागढ़ सहित पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए माता जयंती माता में मांगी मन्नत


नैनीताल l शनिवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के लोगो ने पिथौरागढ़ सहित पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए माता जयंती के दरबार में आने जाने वाले यात्रियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी और लोगो को नशा न करने की सलाह दी बाद में जयंती के दरबार में जाकर उत्तराखंड के युवा को नशे से दूर रखने के लिए माता जयंती से मन्नत मागी
और माता से प्राथना की पिथौरागढ़ सहित पूरे उत्तराखंड के युवा जो भी नशे में लिप्त है उनको सही मार्ग में लाकर उनको सत बुद्धि दे
सोसायटी के संस्थापक अजय ओली का कहना है कि आजकल के युवा दिन प्रतिदिन नशे की तरफ ज्यादा बड़ रहे है नशे से बहुत सारे घर बर्बाद हो गए है सोसायटी लगातार जगह जगह जाकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है और लोगो से अपील कर रही है पिथौरागढ़ सहित पूरे उत्तराखंड का हर घर नशे के खिलाफ आवाज उठा कर उत्तराखंड को नशे के खिलाफ जागरूक करने में अपना अहम योगदान दे तभी उत्तराखंड नशा मुक्त हो पाएगा इस अभियान में सोसायटी की प्रेमा सुतेरी गिरीश चंद्रा और बच्चे अहम भूमिका निभा रहे हैं

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला ‘सत्यापन का डंडा, 287 का किया सत्यापन 73 का चालान, 13 मकान मालिकों पर कार्यवाही, एक लाख 30 हज़ार का जुर्माना, सत्यापन के दौरान बिजली चोरी और अवैध किरायेदारों पर भी कसा शिकंजा
Ad Ad Ad
Advertisement