मेजर जनरल रोहन आनंद (सेना मेडल) ने 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल में “अवे ऑल बोट्स” कार्यक्रम को किया फ्लैग ऑफ

नैनीताल l 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल में आज “अवे ऑल बोट्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे मेजर जनरल रोहन आनंद (सेना मेडल), अतिरिक्त महानिदेशक, उत्तराखंड एनसीसी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। यह कार्यक्रम उनके सम्मान में नौसैनिक परंपरा और नौसैनिक तत्परता का प्रदर्शन था।
“अवे ऑल बोट्स” एक समुद्री परंपरा है, जो किसी जहाज की तैयारियों और उसकी पहचान को उसकी नौकाओं के माध्यम से प्रदर्शित करती है। ऐतिहासिक रूप से, जब कोई नौसैनिक बेड़ा किसी बंदरगाह पर पहुंचता था, तो सबसे पहला कार्य अपनी नौकाओं को पानी में उतारकर आवश्यक सामग्री, जल और संपर्क के लिए उन्हें तैनात करना होता था। यह कार्य जहाजों की कुशलता और तत्परता को दर्शाता था और एक तरह से जहाजों के बीच प्रतिस्पर्धा का प्रतीक भी था। समय के साथ, यह अभ्यास एक आधुनिक रूप में विकसित हुआ, जिसका उद्देश्य बेड़े की समुद्री योग्यता और उनकी टीम की तैयारी को परखना है।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट, नैनीताल ने “अवे ऑल बोट्स” अभ्यास का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने व्हेलर, सेलिंग बोट्स और कयाक्स जैसी विभिन्न प्रकार की नौकाओं को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, अतिरिक्त महानिदेशक, उत्तराखंड एनसीसी मेजर जनरल रोहन आनंद ने कैडेट्स से बातचीत की और अपने प्रेरणादायक संबोधन के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स इस देश के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त रक्षा व्यवस्था के स्तंभ हैं। उनके समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत की बदौलत ही हमारे देश को अनुशासित युवा मिलते हैं। यह ‘अवे ऑल बोट्स’ केवल योग्यता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि आपके आत्मविश्वास, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भविष्य में भी इसी जोश और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं और मुझे गर्व है कि आप इन उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं।
इस आयोजन में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, नैनीताल के ग्रुप कमांडर कमोडोर बी.आर. सिंह, कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंदर विजय नेगी, लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित ए.एस. पंवार, सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, यूनिट स्टाफ और कैडेट्स उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर रिंकु सिंह पहुंचे नैनीताल
Advertisement
Advertisement