डी एस बी परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।

नैनीताल l डी एस बी परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम में संकायाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पाण्डेय , डॉ एम एस मावरी , डी एस डब्लू डॉ संजय पंत , निदेशक डॉ ललित तिवारी , चीफ प्रॉक्टर डॉ हरीश बिष्ट ने बापू तथा शास्त्री जी के चित्र माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित किए । अपने संबोधन में डॉ चित्र पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र को आजादी दिलाने में बापू का योगदान अविस्मरणीय है । डॉ संजय पंत ने कहा कि गांधी जी की शिक्षा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है । डॉ मावरी ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी तथा देश हित सर्वोपरि ये उनका सिद्धांत रहा । डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कि राष्ट्र बापू तथा शास्त्री का ऋणी है । संचालन करते हुए डॉ ललित तिवारी ने कहा कि गांधी जी के सिद्धांत हमें सकारात्मक बनाते है । डॉ तिवारी ने गांधी दर्शन तथा लाल बहादुर शास्त्री की शिक्षाओं को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मॉली , ईशा यादव , दीक्षा यादव ने दोनों के जीवन पर प्रकाश डाला । श्वेता ठाकुर तथा डॉ नगमा परवीन ने भारतीय होने का अहसास पर कविता प्रस्तुत की । रानी लक्ष्मी बाई के विद्यार्थियों ने साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल प्रस्तुत किया । संगीत विभाग के डॉ रवि जोशी , डॉ अलंकार महतोलिया के साथ उपस्थित सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजा राम पतित तपोवन सीता राम की सुंदर प्रस्तुति की । कार्य करें के पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ । सभी को गांधी जयंती , शास्त्री जयंती के साथ दशहरा की बधाई दी गई। कार्यक्रम में डॉ रीना सिंह , डॉ अशोक कुमार , डॉ दलीप कुमार , डॉ विजय कुमार , डॉ मनोज बिष्ट , डॉ हर्ष वर्धन , नीरज साह , नंदा बल्लभ पालीवाल , दीपक बिष्ट , अजय , कुंदन सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्वेत क्रांति से आर्थिकी बढ़ाने में मातृशक्ति का अहम योगदान डॉo हरीश सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट व दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध उत्पादकों को किया बोनस वितरण
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement