महर्षि विद्या मंदिर ताकुला के बच्चों ने किया गोविंद बल्लभ पंत जन्मदिवस समारोह में प्रतिभा का प्रदर्शन

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग स्थित जिला मुख्यालय नैनीताल के समीपवर्ती ताकुला स्थित महर्षि विद्या मंदिर के नन्हें बच्चों ने मंगलवार को नैनीताल में भारत रत्न पं0 गोविंद वर्ष पंत जन्म दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली जागर प्रस्तुत किए गया। जागर में गणेश की भूमिका मानवेंद्र मेहरा तथा भगवान विष्णु की भूमिका साकेत भट्ट द्वारा की। इस दौरान गढ़वाली (जागर) नृत्य में आयुष्मान कनवाल , चिराग विष्ट, उन्नति रावत, लोकेश कुमार, विनीता रौतेला, आरूष नैनवाल, तनिष्का गैलाकोटी, चिराग मेहरा, अंशिका पवार, ललित मोहन जोशी, तानिया चंद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वा- वाही लूटी। विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षक हरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के
लिए खष्टी सिज्वाली एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement