आपके ब्लॉक में लग रहे हैं स्वास्थ्य मेले, कराएं स्वास्थ्य जांच

नैनीताल। नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे हैं। दिन व स्थान तय कर विभाग ने मेले लगाने की तैयारी कर ली है।

सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले के हर ब्लाक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। बताया कि स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को लालकुआ, 19 अप्रैल को भीमताल रामलीला ग्राउंड, 19 अप्रैल को पीएचसी रामनगर पीरूमदारा, 21 अप्रैल को ओखलकांडा ब्लाक कैम्प , 22 अप्रैल को जनमिलन केन्द्र धारी, 22 अप्रैल को ब्लाक आफिस तल्ला रामगढ़, 22 अप्रैल को सीएचसी कोटाबाग में आयोजित किया जाएगा। जिसमे स्वास्थ्य जांच करने के साथ आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। मेले में आये सभी लोगो की शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच होगी। काउंसलिंग कर परिवार कल्याण समाग्री का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिये सभी ब्लाक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य मेले का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिये समय पर प्रचार करें, आशाओं के माध्यम से घर घर तक मेले की जानकारी देंगी। सीएमओ ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में पहुंच कर लाभ लेने की अपील की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement