विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया सम्मानित
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने 71वें वार्षिक खेलकूद दिवस पर विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी पौशाकों में दौड़ व अन्य स्पर्धाओं में प्रतिभाग करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया और इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों में पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया और इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये। इस अवसर पर सागवान हाउस ने श्रेष्ठ मार्च पास्ट ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया और वहीं हाउस चैम्पियनशिप ट्राफी पर शिवालिक एवं मंदाकिनी हाउस ने संयुक्त रूप से कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में 71वें वार्षिक खेलकूद दिवस का शानदार आयोेजन किया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि लिटिल वुडियन स्कूल की निदेशक प्रीति सक्सेना, विशिष्ट अतिथि मिनाक्षी सक्सेना, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, जूनियर काउंसलर सारिका जैन ने संयुक्त रूप से खेलों की मशाल का दीप प्रज्जवलित कर एवं आसमान में गुब्बारे छोड़कर वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अराध्या ने सभी को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और स्कूल के खेल शिक्षक संजय थापा ने खेलकूद समारोह के शुभारंभ की घोषणा की।
इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने रेस में प्रतिभाग किया और इस रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आकर पुरस्कार हासिल किये। वहीं एलकेजी के बच्चों की डक रेस हुई और इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों की पिकॉक रेस में बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिये और दमदार तरीके से इस रेस में प्रतिभाग किया और पुरस्कार हासिल किये।
इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों की कछुआ रेसा, पार्टी रेस, फन रेस, शटल रेस, चार्ली चैप्लिन रेस, बटरफ्लाई रेस के साथ ही योग का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और नन्हें मुन्ने बच्चों ने योग के माध्यम से विभिन्न आसन किये और योग के जरिये उपस्थित लोगों को रोगों से दूर रहने का सभी को संदेश दिया।
इस दौरान कक्षा दो के बालक एवं बालिकाओं की पचास मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर कक्षा तीन के बालक एवं बालिकाओं की पचास मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पदक देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान खेलकूद समारोह में कक्षा चार एवं कक्षा पांच के बालक एवं बालिकाओं की दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वालों को पदक प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न रेसों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान कक्षा दो के बालक वर्ग में श्रेष्ठ एथलीट मौहम्मद उबेर, कक्षा दो बालिका वर्ग में नायरा श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा तीन बालक वर्ग में विवांश सकलानी श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा तीन बालिका वर्ग में आनवी श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा चार बालक वर्ग में शशांक वर्मन श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा चार बालिका वर्ग में स्मृद्धि कुकरेती श्रेष्ठ एथलीट, कक्षा पांच बालक वर्ग में देव गुलेरिया श्रेष्ठ एथलीट एवं कक्षा पांच बालिका वर्ग में रानी कुमारी को श्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया और ट्राफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लिटिल वुडियन स्कूल की निदेशक प्रीती सक्सेना ने स्कूल के बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया। इस अवसर पर सुषमा पैन्यूली ने छात्र छात्राओें और पूरे स्कूल समुदाय को इस आयोजन को सफल बनाने और सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, जूनियर काउंसलर सारिका जैन, सुषमा पैन्यूली, संजय थापा सहित छात्र छात्रायें, शिक्षक शिक्षकायें उपस्थित रहे।