हर वर्ष की भांति शहीद प्रताप सिंह को शहर के विभिन्न संगठनो के व्यक्तियों तथा बुद्धिजीवियों ने शहीद स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित की।

नैनीताल l उत्तराखंड आंदोलन के दौरान 3 अक्टूबर 1994 को आज ही के दिन प्रताप सिंह बिष्ट पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। हर वर्ष की भांति शहीद प्रताप सिंह को शहर के विभिन्न संगठनो के व्यक्तियों तथा बुद्धिजीवियों ने शहीद स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस श्रद्धांजली सभा को प्रसिद्ध इतिहास कार डा० शेखर पाठक ने संबोधित किया तथा 31 वर्ष पूर्व की इस घटना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन का ज़िक्र भी किया तथा खटीमा , मसूरी, मुज्जफर नगर के शहीदों को भी याद किया। सभा के अन्त में सभी उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा। इस श्रद्धांजली सभा में डा. शेखर पाठक, रईस भाई, डा. शीला रजवार, संध्या शर्मा, चम्पा उपाध्याय, माया चिलवाल, मनमोहन सिंह चिलवाल, दीपा, रुपिन, प्रताप सिंह खाती एवं दिनेश उपाध्याय आदि ने भाग लिया।

Advertisement