बाल दिवस पर बच्चों के लिए एक ऐतिहासिक पहल के रूप में नेताजी छात्रावास का शुभारंभ

नैनीताल l समग्र शिक्षा अभियान के तहत समाज के जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने के उद्देश्य से हल्दूचौड़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का शुभारंभ माननीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे कविता गंगोला, विशिष्ट अतिथि के रूप मे छात्रावास की प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, भाजपा के मंडल महामंत्री रोहित बिष्ट सहित डॉo दीपक गोस्वामी, जिला समन्वयक रविंद्र तिवारी, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी भारत भूषण जोशी, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, जिला समन्वयक संतोष कुमार, मदन मोहन जोशी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सामाजिक योगदान हेतु भाजपा महिला मोर्चा नैनीताल की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला को माननीय विधायक जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के नव नियुक्त वॉर्डन एवं सचिव डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार, युवाओं की नसों में जहर घोलने वालों पर SOG व हल्द्वानी पुलिस का वार, आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करने वाले 04 तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 190 नशीले इंजेक्शन व दवाएं बरामद, रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Ad
Advertisement