देर रात डांठ चौराहे पर फैली अराजकता, हुई मारपीट हंगामा
नैनीताल। नैनीताल में देर रात पुलिस सहायता केंद्र के सामने जमकर बवाल हुआ लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सुबह पुलिस सहायता केंद्र के बगल में खून के धब्बे दिखने और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बृहस्पतिवार की रात भी 10 से 15 अराजक तत्वों की ओर से डांठ पर हंगामा किया गया। गालियां और मारपीट की गई। पुलिस सहायता केंद्र के आगे से ही खुले दरवाजों के साथ एक कार भी भागती नजर आई। वहीं गाली देते हुए कार के पीछे कई युवक दौड़ते नजर आए। लेकिन पुलिस सहायता केंद्र से या थाने से रात को पुलिस ने आकर मामले में कार्रवाई नहीं की। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सुबह पुलिस सहायता केंद्र के समीप खून के ढब्बे और फेंकी गई ईंट के टुकड़े लोगों की चर्चा का विषय बने रहे। वहीं कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग पुलिस की ड्यूटी पर भी सवाल उठा रहे हैं। मामले में एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के वीडियों खंगालने के बाद अराजक तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी है।